पिछले करीब दो वर्षो में 10 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब पंचायत से लेकर संसद तक अपने चुने हुए जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने ‘पीटीआई’ से खास बातचीत में कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में एक और प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। यह पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता को बढ़ाने का एक नया और व्यापक अभियान होगा।’’ भाजपा ने मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का प्रथम चरण पूरा कर लिया है और अब निर्वाचित सांसदों, विधायकों, पंचायत सदस्यों, नगरपालिका के चुने हुए सदस्यों एवं सहकारी संस्थाओं के पार्टी प्रतिनिधियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू करने जा रही है।
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने 20 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वाराणसी में महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत तेज गति से आगे बढ़े रहा है. उन्होंने कहा कि सालों लटकी योजनाओं को आगे बढ़ाना चुनौती है. पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में योगी ने कमाल करके दिखाया है. पीएम ने कहा कि हमने 1000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट लॉन्च किए. पीएम मोदी ने कहा कि हमने करके दिखाया है कि काम कैसे होता है.
बीते गुरुवार (14 सितंबर) को बिहार पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सूबे में पार्टी कोर ग्रुप के नेताओं से मुलाकात की। शाह ने जेडीयू गठबंधन के बाद पहली बार इस तरह की बैठक की। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने सरकारी योजनाएं उनके लाभर्थियों तक पहुंचे, ये सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही राज्य सरकार में भाजपा मंत्रियों से सोमवार और मंगलावर को आम लोगों से मिलने के लिए कहा। भाजपा नेताओं से बैठक के बाद अमित शाह ने मीडिया को बताया, बैठक पार्टी संगठन और सरकार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रही। साथ ही राज्य में पार्टी को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पहले ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी (बीआरओ) की सूची को लेकर लंबे समय तक विवाद होते रहे, जब उनसे मुक्ति मिली तो अब कुछ जिलों में सदस्यता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
इंदौर में जहां शहर के केवल दो ब्लॉक में सदस्यता हुई है, वहीं बाकी के दस ब्लॉक की सदस्यता विवादों में घिरी है। मुरैना में तो सदस्यों के नाम सदस्यता सूची से गायब होने की शिकायतें हो रही हैं। संगठन चुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया तक पहुंच जाने के बाद भी ऐसी स्थिति बनने से जिलों में बीआरओ-डीआरओ को काफी मुश्किलें आएंगी।
हरदोई। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम की बात करती है लेकिन उसी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विवादास्पद बयान आया है। मौर्य ने हरदोई में हुए कार्यक्रम में ठेकेदारों और दुकानदारों को चेतावनी देने के बीच में ऐसी बात कह दी जिसे लेकर बवाल मचने लगा है।
बर्कले : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में दिए संबोधन में कहा कि देश की जनता के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मेरे भी प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले उन्होंने पीएम को खुद से अच्छा वक्ता बताते हुए कहा कि वह लोगों को अपना संदेश अच्छी तरह से पहुंचाते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर सरकार का फैसला गलत था. इससे जीडीपी में दो प्रतिशत की गिरावट आई है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सोमवार से तीन दिन की पश्चिम बंगाल यात्रा पर होंगे. शाह यहां पर पार्टी नेताओं, विधायकों समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि अमित शाह लगातार पूरे देश का दौरा कर रहे हैं, यह यात्रा भी उसी का एक हिस्सा है.
गौरतलब है कि इसी यात्रा के दौरान कोलकाता में होने वाले अमित शाह के एक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिली थी.
पटना: बिहार कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी की छुट्टी हो सकती है. कांग्रेस विधायकों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अशोक चौधरी पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं अध्यक्ष अशोक चौधरी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेताओं पर पूरे विभाजन की कहानी की आड़ में उन्हें हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
भोपाल. नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने भाजपा छोड़ दी है। सोमवार रात 10:40 बजे फेसबुक पर पोस्ट डालकर उन्होंने इसकी घोषणा की। वे पार्टी में अपने समर्थकों की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे।
पटना। जेडीयू को कैबिनेट विस्तार में शामिल न करने पर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने पर कोई बातचीत ही नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि मीडिया मंत्रिमंडल विस्तार का अनुमान लगाने में फेल हो गई और ठीकरा कहीं और फोड़ रही है. नीतीश ने कहा कि जेडीयू के मंत्रिमंडल में शामिल करने की जब कोई बात ही नहीं हुई फिर इस पर चर्चा क्यों की जा रही है.